UP के Maharajganj में DM और टीचर्स की Zoom Meeting, स्क्रीन पर Porn Video चली, किस पर कार्रवाई?

महाराजगंज ज़िले में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की एक ऑनलाइन मीटिंग अचानक हॉट टॉपिक बन गई। वजह? मीटिंग के बीचों-बीच किसी ने स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चला दी! जिले के बड़े अफसर, पुलिस और कर्मचारी गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे।

माहौल बिल्कुल आधिकारिक और सख्त था। लेकिन तभी स्क्रीन पर अचानक एक अश्लील वीडियो चलने लगा। मीटिंग हॉल में सन्नाटा छा गया, कुछ लोग हैरान रह गए, तो कुछ ने नज़रें फेर लीं। DM समेत सभी अधिकारियों के सामने हुई इस शर्मनाक घटना ने पूरे प्रशासन को हिलाकर रख दिया। अब सवाल उठ रहा है — आखिर मीटिंग के बीच ये गंदी क्लिप स्क्रीन पर आई कैसे?

कैसे हुआ पूरा मामला?

शनिवार को एनआईसी सभागार से DM संतोष कुमार शर्मा ‘ई-चौपाल’ के ज़रिए बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक ले रहे थे।
मीटिंग में बीएसए रिद्धि पांडेय समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। DM ऑनलाइन जुड़ी जनता और शिक्षकों की समस्याएं सुन रहे थे।

इसी दौरान, लिंक पर मौजूद ‘जैसन’ नाम का एक शख्स अचानक अश्लील वीडियो प्ले करने लगा। देखते ही देखते, एनआईसी में लगे बड़े टीवी स्क्रीन पर वो वीडियो चलने लगी।

DM ने जैसे ही ये नज़ारा देखा, उन्होंने तुरंत मीटिंग बंद कर दी।

पुलिस हुई एक्टिव

DM ने फौरन SP को सख़्त कार्रवाई के आदेश दिए और मामले में केस दर्ज करवा दिया गया। पुलिस अब ‘जैसन’ नाम के इस शख्स की पहचान और लोकेशन पता लगाने में जुटी है।

इतना ही नहीं, मीटिंग के दौरान एक और व्यक्ति ने अभद्रता की थी। पुलिस उसके खिलाफ भी जांच कर रही है।

क्यों है मामला गंभीर?

  • मीटिंग में जिले के टॉप अधिकारी और आम जनता मौजूद थी।
  • बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हो रही थी।
  • इस तरह की हरकत न सिर्फ अभद्र है, बल्कि आईटी एक्ट के तहत गंभीर अपराध भी मानी जाती है।

निचोड़: महाराजगंज पुलिस के लिए अब ये चुनौती है कि इस ‘जैसन’ को ढूंढकर अदालत तक लाया जाए। क्योंकि सरकारी मीटिंग के बीच इस तरह की हरकत, पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती है।

Read More:

Leave a Comment

Index